8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Vishwanath mandir News: सावन के पहले सोमवार को सभी वीआईपी पास रद्द

Vishwanath mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर सावन के सोमवार को जारी सभी पास रद्द कर दिए गए हैं। ये निर्णय जिलाधिकारी महोदय को अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद लिया गया। सोमवार को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन इस बार काफी सक्रिय है।

less than 1 minute read
Google source verification

Vishwanath mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर सावन के सोमवार को जारी सभी पास रद्द कर दिए गए हैं। ये निर्णय जिलाधिकारी महोदय को अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद लिया गया। सोमवार को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन इस बार काफी सक्रिय है। हाथरस घटना को देखते हुए प्रशासन इसमें कोई कोताही नहीं बरतना चाहता इसलिए सोमवार को जारी सभी वीआईपी पास को रद्द कर दिया गया है।


आपको बता दें कि हाथरस में भीड़ के कारण हुई दुर्घटा में 122 लोग कुचल कर मर गए थे।
उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 2 और प्रवेश गेट बनाने का निर्णय लिया है। इसमें से एक गेट तो सावन शुरू होने के पहले बन भी जायेगा।
आपको बता दें कि इस बार 22 जुलाई को सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा। सावन के पहले सोमवार को परंपरा के अनुसार यादव बिरादरी के लोग सबसे पहले बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस वजह से यहां बहुत ज्यादा भीड़ होती है।
इस भीड़ को नियंत्रित करने हेतु बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।