
Vishwanath temple will charged five times money for join mahashivratri mangla arti
वाराणसी.महाशिवरात्रि इस बार 13 फरवरी को पड़ रही है। जिसके मद्देनजर काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आप को जानकर हैरानी होगी कि महाशिवरात्रि के दिन बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती में शामिल होने वाले भक्तों को आम दिनों की तुलना में पांच गुना ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। जहां आम दिनों में यह शुल्क 300 हुआ करता था वहीं इस बार श्रद्धालुओं को 1500 रुपये देने होंगे। आपको बता दें कि, महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में होने वाले विविध अनुष्ठानों का भी शुल्क निर्धारित दिया गया है। आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के कपाट भोर में 3:30 बजे खोल दिए जाएंगे। इस मैके पर भगवान शिव की छह आरती की जाएगी।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से सोमवार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगला आरती भोर में 2:15 बजे से 3:15 तक संपन्न होगी और इसके बाद 3:30 बजे मंदिर के पाट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसके बाद दर्शनार्थी दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि, जहां भक्तों को आम दिनों में मंगला आरती के लिए तीन सौ रुपये देने होते थे, वहीं महाशिवरात्रि के मौके दर्शनार्थियों को 15 सौ रुपये देने होंगे। निखिल कुमार मिश्र ने बताया कि मध्याह्न आरती 12 से 12:30 बजे तक संपन्न होगी। इसके बाद चारों प्रहर की आरती के तहत प्रथम आरती रात्रि 11 बजे से 12:30 बजे, द्वितीय प्रहर की आरती रात्रि 1:30 से 2:30 बजे, तृतीय प्रहर की आरती रात्रि 3 बजे से 4:25 बजे और चतुर्थ प्रहर की आरती प्रात: 5 बजे से प्रात: 6:15 बजे समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि प्रहर आरती से 10 मिनट पूर्व दर्शनार्थियों का मंदिर में प्रवेश रोक दिया जाएगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से महाशिवरात्रि के मौके पर विशेष अनुष्ठानों का भी प्रबंध किया गया है। जिसके लिए अलग से शुल्क निर्धारित है। मध्याह्न भोग आरती का शुल्क डेढ़ सौ, रुद्राभिषेक एक शास्त्री से डेढ़ सौ रुपये, पांच शास्त्री से चार सौ रुपये, 11 शास्त्री से सात सौ रुपये, लघुरुद्र के लिए 12 सौ रुपये, महारुद्र के लिए दस हजार रुपये और दुग्धाभिषेक के लिए एक सौ 25 रुपये शुल्क देकर पूजन करा सकेंगे।
Published on:
06 Feb 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
