12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्रनाथ पांडेय के घर में घुसा सड़क पर लगा पानी, मचा हड़कंप

पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश, ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से जलभराव से लोग हुए परेशान

2 min read
Google source verification
Central Minister Dr Mahendranath Pandey house

Central Minister Dr Mahendranath Pandey house

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सारी व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। शहर का ड्रेनेज सिस्टम पहले से ही कारगार नहीं था। ऐसे ने तेज बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी। प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्रनाथ पांडेय के आवास पर ही सड़क पर लगा हुआ पानी घुस गया।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के जनसम्पर्क कार्यालय के सामने की सड़क बनी ताल तलैया, दो दिन से जारी बारिश से बनारस बेहाल

केन्द्रीय मंत्री व चंदौली के सांसद डा.महेन्द्रनाथ पांडेय का विनायका के सुदामापुर में आवास है। इस अवास पर डा.पांडेय का परिवार रहता है। बनारस में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सीवर की सफाई ठीक ढंग से नहीं हुई है, जिसके चलते बारिश का पानी निकलने में समय लग रहा है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश से जलभराव हो गया और पानी केन्द्रीय मंत्री के आवास तक पहुंच गया। केन्द्रीय मंत्री का आवास ही नहीं पीएम नरेन्द्र मोदी को जनसम्पर्क कार्यालय भी जलभराव से प्रभावित हो गया है। जनसम्पर्क कार्यालय के सामने की सड़क ताल तलैया बन चुकी है। दो दिन की बारिश ने नगर निगम के सारे दावे की पोल खोल दी है।
यह भी पढ़े:-Navratri 2019-देश का सबसे प्राचीन मंदिर जहां खुद विराजमान है मां शैलपुत्री, नवरात्र के पहले दिन देती हैं साक्षात दर्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ करने वाले हैं बनारस को दो दिवसीय दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की रात को बनारस आने वाले हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीएम रात में शहर के विकास कार्य का निरीक्षण करेंगे। सीएम के आने की जानकारी के बाद से ही अधिकारियों में हड़कंप मचा है कि कही सीएम योगी आदित्यनाथ विकास की सही तस्वीर न देख ले। बारिश लगातार जारी है इसलिए अधिकारियों के पास स्थिति को सुधारने का मौका भी नहीं है।
यह भी पढ़े:-माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के बेटे के खिलाफ पहली बार दर्ज हुई एफआईआर, मचा हड़कंप