
Symbolic Image of Banarasi Saree
विश्व प्रसिद्ध बनारसी साड़ी की शान सदियों पुरानी है। बनारस की तंग गलियों में बुनी जाने वाली बनारसी साड़ी को काशी का बेश्कीमती नगीना कहा जाता है। अब यही बनारसी साड़ी ऑस्ट्रेलिया में भी बुनी जाएगी। 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाली वस्त्र प्रदर्शनी में बनारस के नसीम अहमद अपना हुनर दिखाएंगे। वह 'बनारसी तनछुई' साड़ी की बुनाई करेंगे। बता दें कि हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने यह पहल की है। इसके तहत ऐसा पहली बार होगा जब बनारसी साड़ी विदेश में बुनी जाएगी।
'करघा' और 'चरखा' नाम की प्रदर्शनी का आयोजन
सिडनी के पॉवर हाउस म्यूजियम में दो हफ्ते रहकर नसीम अहमद यह काम करेंगे। नसीम के अनुसार, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए 'करघा' और 'चरखा' नाम से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसमें बुनकर सेवा केंद्र की ओर से उनके नाम के साथ उनके सहयोगी तौसिफ अहमद भी होंगे। बनारसी तनछुई साड़ी की बुनाई करघे पर एनआरआई और विदेशियों के बीच होगी।
विशेष तरह के करघे पर होगी बुनाई
बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक संदीप ठुबरीकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बनारसी तनछुई की बुनाई विशेष तरह के करघे पर होगी। ऐसा पहली बार ऐसा होगा जब कोई बुनकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शनी में भारत के अलग-अलग राज्यों में बनने वाले फेब्रिक की प्रदर्शनी भी लगेगी और उसकी खूबसूरती के साथ उसकी खूबी को भी लोग जान सकेंगे।
Published on:
06 Aug 2022 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
