21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं ने लालटेन व ढिबरी लेकर किया विरोध प्रदर्शन, बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग

यूपी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, कहा गरीबों के लिए मुश्किल होगा बिजली का उपयोग

2 min read
Google source verification
woman protest

woman protest

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की बिजली दरों के बढ़ाने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में महिलाओं ने हाथ में लालटेन व ढिबरी लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये। महिलाओं ने कहा कि बिजली दरे बढऩे से उनके घर का बजट बिगड़ गया है और गरीबों का अब बिजली का उपयोग करना मुश्किल हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-GPS में खाली वाहन दिखे लोडेड, ऑनलाइन चालान में बाइक की जगह कार में बिना हेलमेट की निकली पर्ची

यूपी सरकार ने एक दिन पहले ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली दरों में बढ़ोतरी की है। बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में महिलाओं ने जुलूस निकाला। हाथ में लालटेन व ढिबरी लेकर निकली महिलाओं ने बैनर पर बिजली दरे वापस लेने की मांग की है। लक्सा के मिसिर पोखरा में निकाले गये जुलूस में महिलाओं ने कहा कि सरकार अचानक कोई नीति बनाती है और उसे जनता पर थोप देती है। पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने नोटबंदी को जनता पर लागू किया था इसी तरह प्रदेश सरकार अचानक बिजली की दरों में वृद्धि करके उसे जनता पर थोप दिया। महिलाओं का दावा है कि वह आम गृहणी है और पहले ही महंगाई की मार झेलने से उनके घर का बजट बिगड़ गया है ऐसे में बिजली की बढ़ी हुई दरों को जमा करना कठिन हो जायेगा। महिलाओं ने कहा कि एक तरफ गरीबों को बिजली देने की बात करती है तो दूसरी तरफ बिजली की दर बढ़ा कर गरीबों का बिजली जलाना मुश्किल कर रही है। महिलाओं ने कहा कि वह अपनी बात प्रदेश सरकार तक पहुंचाना चाहती है यदि उनकी बात नहीं मानी गयी तो वह अपना आंदोलन जारी रखने के लिए बाध्य होंगी।
यह भी पढ़े:-दिव्यांग पान विक्रेता के मर्डर में आया हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित का नाम, पुलिस को मिली सबसे बड़ी चुनौती