
Yogi on Clean Kashi green kashi
वाराणसी. उत्तर प्रदेश में टूरिज्म (Tourism) को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पीएम मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए काशी से गंगा में चलने वाली क्रूज के दायरे बढ़ाते हुए मिर्जापुर (Mirzapur) तक कर दिया गया है। पर्यटक वर्ल्ड क्लास क्रूज (World Class Cruise) में न केवल तीर्थ स्थानों के दर्शन कर सकेंगे, बल्कि बनारस के खान-पान का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ ही क्रूज पर शादी का आयोजन कर अपने जीवन के खास पलों को यादगार भी बना सकेंगे। बता दें कि क्रूज का प्रति व्यक्ति किराया मात्र तीन हजार रुपए रखा गया है। वहीं एक साथ 10 टिकट लेने पर दो टिकट मुफ्त मिलेंगे।
बता दें कि वर्ल्ड क्लास क्रूज पर शादी के साथ पार्टी, कांफ्रेंस या सत्संग की भी अनुमति होगी। गंगा की लहरों के बीच रो-रो बोट सैम माणिक शाह क्रूज टूरिस्टों को काशी से मिर्जापुर जिले तक की सैर कराएगी। पर्यटकोंं को चुनार का किला के साथ शूलटंकेश्वर महादेव के दर्शन कराए जाएंगे। बताया जा रहा है कि पांच सितंबर से शुरू होने वाली क्रूज काशी के रविदास घाट से सुबह 9 बजे रवाना होगी।
इन स्थानों का कर सकेंगे दर्शन
सबसे पहले डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद प्राचीन शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी और गंगा किनारे स्थापित प्राचीन शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कराएगी। इसके बाद प्राचीन शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर से चलकर क्रूज 3 से 4 घंटे में मिर्जापुर पहुंचेगी। जहां पर्यटकों को ऐतिहासिक धरोहर चुनार के किला दिखाया जाएगा। करीब घंटे के सफर के बाद शाम 6 बजे क्रूज काशी पहुंचेगी।
140 किलोमीटर की गंगा यात्रा
अलकनंदा क्रूज लाइन के डायरेक्टर विकास मालवीय का कहनाा है कि क्रूज तक केवल पर्यटकों को पहुंचना होगा। जहां मनोरंजन के साधनों के साथ बनारसी खान-पान की पूरी व्यवस्था अलकनंदा क्रूज लाइन की तरफ से मुहैया कराई जाएगी। सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और शाम का नाश्ता भी क्रूज पर ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाइव म्यूजिक के साथ 140 किलोमीटर की गंगा यात्रा का पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे।
एक बार में वातानुकूलित क्रूज पर सवार हो सकते हैं 250 पर्यटक
मालवीय ने बताया कि वर्ल्ड क्लास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्रूज का प्रति व्यक्ति किराया तीन हजार रुपए है। जबकि 10 टिकट एक साथ लेने पर दो टिकट फ्री दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में क्रूज को कैथी स्थिति मार्कंडेय महादेव मंदिर तक ले जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि क्रूज पर दो फ्लोर है। एक बार में वातानुकूलित क्रूज 250 पर्यटक सवार हो सकते हैं। क्रूज पर इंटरनेशनल मानकों के आधार पर सुरक्षा के सभी उपकरण लगाए गए हैं।
Published on:
03 Sept 2021 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
