27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केदार घाट पर स्नान कर रहा युवक गंगा में डूबा, NDRF कर रही तलाश

वाराणसी घूमने के लिए कानपुर से आया एक सैलानी गंगा में डूब गया है। NDRF गोताखोर डूबने वाले की तलाश में जुटे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Youth bathing at Kedar Ghat drowns in Ganga NDRF is searching

वाराणसी घूमने के लिए कानपुर से आया एक सैलानी गंगा में डूब गया है। केदार घाट पर नहाने के दौरान वह गंगा के गहरे पानी में डूब गया। उसका नाम आदित्य सिंह कुशवाहा (18) है, जो कि पनकी, कानपुर का निवासी है।
NDRF गोताखोर डूबने वाले की तलाश में जुटे हैं। मौके पर पुलिस के जवान भी पहुंच चुके हैं। NDRF काफी देर से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन अभी तक डूबने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल सका है।

स्नान के बाद जाना था विश्वनाथ मंदिर
परिजनों ने बताया कि हम 10 लोग कानपुर पनकी से वाराणसी आज आए थे। सबसे पहले सुबह 9 बजे केदार घाट स्नान के लिए पहुंचे। गौरी केदारेश्वर मंदिर के ठीक सामने ही हम लोग नहा रहे थे। उसी दौरान आदित्य का पैर फिसला और अनियंत्रित होकर बहने लगा। परिजनों ने बताया कि उसे तैरने नहीं आता था।
चीख-पुकार सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गए। आसपास उसे खोजने के लिए स्थानीय मल्ला और NDRF की टीम पहुंची। आदित्य के साथ 3 महिलाएं और बाकी आदमी थे। उन्हें गंगा स्नान के बाद गौरी केदारेश्वर मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जाना था। अब उनका रो-रोकर बुरा हाल है।