वाराणसी. राफेल डील और सीबीआी प्रकरण पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आक्रामक रुख का असर पर जिला स्तर पर भी दिखने लगा है। इसी के तहत रविवार को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा जुलूस निकाला। युवक कांग्रेस नेता पिंजरे में कैद तोते को लेकर चल रहे थे। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक यह सीबाआई का प्रतीक है। कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने सीबीआई जैसी स्वायत्तशासी जांच एजेंसी को भी अपनी गिरफ्त में रखा है, उसी को इस पिंजरे में बंद तोते के मार्फत दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।
युवक कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष अनुभव रॉय के नेतृत्व में निकले युवा कार्यकर्ता पुलिस लाइन से अम्बेडकर चौराहा तक के गए। युवक कांग्रेस के इस अनोखे प्रदर्शन को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। जुलूस के साथ भार मात्रा में फोर्स भी चल रही थी। दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री भी शहर में हैं, ऐसे में पूरा एहतियात बरता गया। हालांकि फोर्स के बावजूद कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव राघवेंद्र चौबे ने कहा की देश मे पहले आरटीआई, फिर चुनाव आयोग, आईबी और अब सीबीआई का दुरूपयोग सरकार द्वारा हो रहा है। कहा कि अगर राफेल सौदे में दलाली नही खायी गई है तो फिर आधी रात सीबीआई चीफ को छुट्टी पर भेजने की क्या जरूरत पड़ गई। सरकार का यह कदम साबित करता है कि देश की सुरक्षा के साथ समझौता करते हुए अम्बानी को फायदा पहुंचाने के लिए यह डील की गई।
जुलूस में रोहित दुबे, महानगर अध्यक्ष ओमशंकर शुक्ला, पार्षद मयंक चौबे, चंचल शर्मा, किशन यादव, रोहित मिश्रा, धीरज सोनकर, विनीत चौबे, इरशाद अली, तन्मय दुबे, मो आदिल, ईशान चौबे, विशाल गुप्ता, श्रीनिवास चौबे, महेश चौबे, ऋषभ पांडेय, राजीव आर्य, मो.उजैर, राज जयसवाल आदि शामिल रहे। संयोजन रोहित दुबे व मो.आदिल ने संयुक्त रूप से किया।