भगवान जगन्नाथजी का रथयात्रा महोत्सव संपन्न हो गया। अंतिम दिन माता जानकी को ब्याहकर भगवान जगन्नाथजी पुराना कटला स्थित अपने निज धाम पहुंचे। भगवान की रथयात्रा में बैंडबाजे, घोड़े के अलावा, भजन मंडलियां, देवी देवताओं की झांकी सहित अनेक आकर्षण शामिल रही। मुंह से आग निकालते कलाकार, अखाड़ा और पट्टेबाजी का प्रदर्शन करते कलाकार सभी को आकर्षित किया। भगवान जगन्नाथ के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना हुआ था।
यह भी देखें
सागर का निखरा रूप; फव्वारों से बढ़ा आकर्षण, देखें वीडियो