29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सागर का निखरा रूप; फव्वारों से बढ़ा आकर्षण, देखें वीडियो 

गंदगी से अटा सार जलाशय साफ हो गया है। नगर निगम की टीम ने यहां सफाई करवाकर सारा कचरा हटा दिया है। अब जलाशय के फव्वारें भी चल गए हैं। यहां लाइटों को भी सही करवाया जा रहा है। राजस्थान पत्रिका ने 15 जुलाई के अंक में पर्यटकों की बहार पर पर्यटक स्थल बदहाल शीर्षक […]

Google source verification

गंदगी से अटा सार जलाशय साफ हो गया है। नगर निगम की टीम ने यहां सफाई करवाकर सारा कचरा हटा दिया है। अब जलाशय के फव्वारें भी चल गए हैं। यहां लाइटों को भी सही करवाया जा रहा है। राजस्थान पत्रिका ने 15 जुलाई के अंक में पर्यटकों की बहार पर पर्यटक स्थल बदहाल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि सागर जलाशय का पानी गंदा हो रहा है। पानी में प्लास्टिक की बोतल, पॉलिथिन सहित अन्य कचरा रहता है। नगर निगम के जेईएन मुरारीलाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूरी टीम सागर की सफाई में लगी हुई थी। यहां लगे सभी फव्वारें सही करवा दिए गए हैं। लाइटें भी दुरुस्त हो गई है।

Video: जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, एक पक्ष के तीन जने घायल