अलवर शहर के नंगली सर्किल स्थित एक खाली प्लॉट में दोपहर के समय अचानक आग लग गई। इस घटना से क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। आग तेजी से फैलने लगी और प्लॉट में पड़े कचरे, सूखी घास और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने धुआं उठता देख तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। इसके बाद आमजन और दमकल के सहयोग से आग को बुझा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।