बारिश के कारण मालाखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेल के कक्षा-कक्षों में बारिश का पानी भर गया। विद्यार्थियों द्वारा पानी निकालने के प्रयास के बावजूद वे असफल रहे। जल जीवन मिशन की पाइप लाइन के लिए स्कूल परिसर खोद दिया गया, जिससे जगह-जगह कीचड़ व गंदगी हो गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य बबलू राम मीना ने ग्राम पंचायत पाला के सरपंच को स्थिति से अवगत कराया।
इसके जवाब में सरपंच का प्रतिनिधित्व कर रहे सुरेश चंद मीना ने स्कूल का दौरा किया। स्कूल प्रबंधन ने भवन की जर्जर व असुरक्षित स्थिति को लेकर चिंता जताई, जिससे शिक्षण कार्य जारी रखना मुश्किल हो रहा है। नए भवन के लिए निर्धारित बजट व भूमि के अभाव में सुरक्षित स्थान की व्यवस्था अनिश्चित थी। इसके चलते असुरक्षित स्थिति को देखते हुए बच्चों को एक दिन की छुट्टी देने का निर्णय लिया गया। उपखंड अधिकारी देवी सिंह को मीडिया के माध्यम से स्थिति से अवगत कराया गया और उन्होंने तत्काल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागचंद को सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्कूल स्टाफ को स्कूल विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) व ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुरक्षा संबंधी चिंताओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अभिभावकों ने स्कूल भवन की खराब स्थिति के कारण बुनियादी सुविधाओं की कमी और नामांकन में कमी के बारे में चिंता जताई। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चार कमरों को उपयोग के लिए अनुपयुक्त घोषित करने के बावजूद, बच्चों को अभी भी उनमें पढ़ाया जा रहा था, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ रही थी।