नीमराणा के माजरी रोड़ पर राणी वाली ढ़ाणी श्याम मंदिर के समीप तेज स्पीड में मारुति गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के बाद पहले पानी की टंकी से टकराई और बाद में पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसा इतनी तेज था की टक्कर से पानी की टंकी ध्वस्त हो गई। नीमराणा थाने के हेड कांस्टेबल ब्रजेश शर्मा ने बताया की नीमराणा के एक कॉलेज के पढ़ने वाले छात्र गाड़ी में सवार होकर नीमराणा जा रहे थे । लेकिन गाड़ी तेज स्पीड में होने के कारण चालक से अनियंत्रित होकर पहले पानी की टंकी से टकराई और बाद में दीवार को तोड़ते हुए पेड़ पर लटक गई। हादसे के वक्त गाड़ी में 5 छात्र सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों कार से बाहर निकाल घायलों को नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर होने पर जयपुर कर दिया गया।