प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आज से 17 दिसंबर तक कई कार्यक्रम होंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी के तहत गुरुवार को सुबह आठ बजे शहीद स्मारक से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक रन फॉर विकसित राजस्थान रैली को जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में 17 दिसंबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इनमें लखपति दीदी का समान, स्वयं सहायता समूहों को राशि का हस्तांतरण, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, दिव्यांगों को स्कूटी वितरण, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ आदि शामिल हैं।