24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

शांति धारीवाल ने फिर कहा, राजस्थान मर्दों का प्रदेश… देखें वीडियो 

इस दौरान उन्होंने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, मैं फिर कहता हूं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। यहां बड़े-बड़े सूरमा पैदा हुए हैं।

Google source verification

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल ने बुधवार को अलवर पहुंचकर दिवंगत विधायक जुबेर खान को श्रद्धांजलि अर्पित भी की। इस दौरान उन्होंने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, मैं फिर कहता हूं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। यहां बड़े-बड़े सूरमा पैदा हुए हैं। धारीवाल ने अपने बयान में आगे कहा, तो और क्या कहूं, और क्या कहलवाना चाहते हैं वो मुझसे?

धारीवाल ने राजस्थान में होने वाले उप-चुनावों पर भी टिप्पणी की और दावा किया कि कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा, देख लेना क्या नतीजा निकलता है। कांग्रेस मजबूत है। उनके इस आत्मविश्वास भरे बयान से साफ है कि वे कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए धारीवाल ने कहा, यह तो भजन-कीर्तन करने वाली कंपनी बन गई है। इनके पास कोई विज़न नहीं है, करने को कुछ नहीं है।