सिलीसेढ़ झील से निकलकर एक मगरमच्छ मालाखेड़ा के पेतपुर गांव के एक खेत में पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसान अमर सिंह ने बताया कि वह अपनी फसल में पानी दे रहा था, तभी किसी जानवर के चलने की आहट सुनाई दी। जब उसने टॉर्च की रोशनी में देखा, तो सामने मगरमच्छ नजर आया। घबराकर वह तुरंत खेत से बाहर भाग निकला और अन्य किसानों को सूचना दी।
गांव के अन्य किसानों का कहना है कि यदि अमर सिंह के पास टॉर्च न होती, तो वह बिना देखे मगरमच्छ के पास पहुंच सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन, मत्स्य विभाग और सरिस्का अभयारण्य प्रशासन से मांग की है कि झील से सटे इलाकों में तारबंदी कराई जाए, ताकि मगरमच्छ खेतों और गांवों में न पहुंच सकें।
यह भी पढ़ें:
झील, जानवर और जंगल के बाद अब 165 हेक्टेयर में बन सकता है पार्क