16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

No video available

VIDEO: महिला सुरक्षा के लिए अलवर में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शुरू, ऐसे करेगी काम 

अलवर पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने पुलिस कंट्रोल रूम से कालिका यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Google source verification

अलवर पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने पुलिस कंट्रोल रूम से कालिका यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यूनिट का मुख्य उद्देश्य महिला व बालिकाओं को सुरक्षित महसूस कराना और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।

इस यूनिट में 20 महिला कांस्टेबलों को शामिल किया है, जिनकी डे-नाइट के हिसाब से 12-12 घंटे की ड्यूटी रहेगी। कालिका यूनिट की प्रभारी एसपी पूनम ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को मोबाइल पर राजकॉप ऐप डाउनलोड कराना होगा। इसमें नीड हेल्प के ऑप्शन पर जाकर कोई भी महिला व बालिका शिकायत कर सकेंगी। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शिकायतकर्ता की लोकेशन पर पहुंचकर मदद करेगी।

उन्होंने बताया कि कालिका यूनिट जिले के स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, मॉल, पार्क और बस स्टैंड सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला व बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ ओर चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेंगी। इस अवसर पर एएसपी (मुख्यालय) डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ सिटी अंगद शर्मा एवं कोतवाली थाना प्रभारी नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
अलवर से महाकुंभ के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा आज से शुरू, ये रहेगा टाइम