13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, स्कूली बच्चों ने किया पूर्व अभ्यास

गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने सामूहिक व्यायाम का पूर्व अभ्यास किया।

Google source verification

गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने सामूहिक व्यायाम का पूर्व अभ्यास किया। यह अभ्यास आगामी 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किया गया। हालांकि, ठंड के कारण बच्चों को अभ्यास करने में काफी परेशानी हुई। सुबह से धूप न निकलने के चलते ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया, लेकिन बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ अभ्यास किया और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की हौसला अफजाई की और कहा कि इस तरह के अभ्यास से बच्चों में अनुशासन और देशभक्ति की भावना का विकास होता है। गणतंत्र दिवस पर इन बच्चों द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन की सभी को प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें:
बच्चों पर डिजिटल खतरा: स्कूल होमवर्क के बहाने बच्चे बन रहे मनोरोगी