No video available
सरिस्का अभ्यारण क्षेत्र से बाघ के निकल जाने और उसकी सुरक्षा की दृष्टि से अब नई दिल्ली की टीम के निर्देशन में उसे सॉफ्ट रिलीज किया गया है तथा उसे पर पूरी निगरानी टीम के द्वारा की जा रही है यह सरिस्का और जिले के लिए खुशी की बात है। सरिस्का बाघ परियोजना के युवा बाघ ST-2402 अपनी नई टेरिटरी बनाने के दौरान सरिस्का जंगल से बाहर निकल गया था।
सरिस्का प्रशासन के द्वारा बड़ी मशक्कत से बाघ को पूरी टीम ने मिलकर ट्रेंक्यूलाइज कर सरिस्का के करना का बास एंक्लोजर में सफलतापूर्वक छोड़ा गया था। वही, आज नई दिल्ली से पहुंची एसओपी टीम के अनुसार बाघ के सामान्य पाए जाने के दौरान एंक्लोजर से सॉफ्ट रिलीज किया गया है। बाघ ने सामान्य रूप से जंगल की तरफ मूवमेंट किया है। वही, बाघ की मॉनिटरिंग करने के लिए सरिस्का विभाग के द्वारा दो स्पेशल टीम गठित की गई है। सरिस्का अभ्यारण क्षेत्र के समस्त अधिकारी पूरी तरीके से बाघ की मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं।