आगरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार वर्मा ने 21 जिलों की बिजली व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में बिजली व्यवस्था को और सुदृढ़ करने व बिजली चोरी रोकरने पर चर्चा की गई।-

अधिकारियों के कसे पेंच
बैठक में प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार वर्मा ने अधिकारियों के पेंच कसे। बिजली चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाए जाने के आदेश दिए। प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सुधीर कुमार वर्मा ने कहा कि उदय योजना एवं पावर फ़ॉर आल के लक्ष्यों को हर हलात में प्राप्त किया जाए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में निदेशक कमर्शियल, निदेशक तकनीकी , निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, स्टाफ ऑफीसर शेष कुमार बघेल, मुख्य अभियंता सौभाग्य, निदेशक वित्त, सभी मुख्य अभियंता (कानपुर, अलीगढ़, आगरा, बांदा, झांसी सहित 21 जिलों के अधीक्षण एवं अधिशाषी अभियंता उपस्थित रहे।