2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

ताजमहल के अंदर शिव चालीसा का वीडियो वायरल

वैसे तो ताजमहल के परिसर में होते रहे हैं शिव चालीसा के पाठ, लेकिन इस बार मामला मकबरे के अंदर तक पहुंचा।

Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Dec 13, 2017

आगरा। हर हर महादेव के उच्चारण के बाद-जय गिरिजापित दीन दयाला, करत सदा संतन प्रतिपाला। भाल चंद्रमा सोहत नीकै, कानन कुंडल नागफनी कै। इन पंक्तियों से शुरू हुआ शिवचालीसा का पाठ कहीं और नहीं बल्कि ताजमहल के अंदर हो रहा है। वैसे तो इससे पहले भी परिसर के बाहर शिव चालीसा पढ़ने की घटनाएं सामने आई हैंं, लेकिन इस बार ये मामला ताजमहल में मकबरे के अंदर का है। ये वीडियो हिंदू संगठनों में बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है। विदित हो कि ताजमहल, तेजोमहालय है इस पर हिंदू संगठनों ने अदालत में वाद डाल रखा है। मामला विचाराधीन होने के बीच सोशल मीडिया पर ताजमहल में शिव चालीसा पढ़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इन वायरल वीडियो में जो शख्स शिवचालीस का पाठ करते हुए दिख रहा है, फिलहाल उसकी पहचान सामने नहीं आई हैं यहां पर ही कुछ युवक शिवचालीस पढ़ने वाले युवक की वीडियो बनाते हुए देखे जा सकते हैंं