आगरा। हर हर महादेव के उच्चारण के बाद-जय गिरिजापित दीन दयाला, करत सदा संतन प्रतिपाला। भाल चंद्रमा सोहत नीकै, कानन कुंडल नागफनी कै। इन पंक्तियों से शुरू हुआ शिवचालीसा का पाठ कहीं और नहीं बल्कि ताजमहल के अंदर हो रहा है। वैसे तो इससे पहले भी परिसर के बाहर शिव चालीसा पढ़ने की घटनाएं सामने आई हैंं, लेकिन इस बार ये मामला ताजमहल में मकबरे के अंदर का है। ये वीडियो हिंदू संगठनों में बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है। विदित हो कि ताजमहल, तेजोमहालय है इस पर हिंदू संगठनों ने अदालत में वाद डाल रखा है। मामला विचाराधीन होने के बीच सोशल मीडिया पर ताजमहल में शिव चालीसा पढ़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इन वायरल वीडियो में जो शख्स शिवचालीस का पाठ करते हुए दिख रहा है, फिलहाल उसकी पहचान सामने नहीं आई हैं यहां पर ही कुछ युवक शिवचालीस पढ़ने वाले युवक की वीडियो बनाते हुए देखे जा सकते हैंं