अहमदाबाद. Ahmedabad शहर के सरदारनगर क्षेत्र में illegal construction बिना मंजूरी के तैयार की गई इमारत को तोड़ दिया गया। कॉमर्शियल इमारत को तैयार करते समय किसी तरह की मंजूरी नहीं ली गई थी। इस संबंध में महानगरपालिका की ओर से नोटिस जारी किए गए। 2194 वर्ग फीट जगह में बने इस मकान को गुरुवार को तोड़ दिया गया।