अहमदाबाद. शहर में भटकते मवेशियों को पकडऩे का अभियान जारी है। शुक्रवार को भी शहर के विविध भागों से 60 मवेशियों को पकड़ा गया।
महानगरपालिका के मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) के अनुसार 60 मवेशियों में से सबसे अधिक 12 दक्षिण जोन से पकड़े गए हैं। उत्तर पश्चिम में 11, पश्चिम में 10, उत्तर जोन में 10, पूर्व जोन में 09, दक्षिण पश्चिम में 07 और मध्य जोन में से एक मवेशी को पकड़ा गया। शुक्रवार को यह कार्रवाई घूमा, सोला, चमनपुरा, कालूपुर, रायपुर, जोधपुर, कुबेरनगर, सैजपुर, मणिनगर, दाणीलीमडा, विराटनगर, निकोल रोड, जूनावाडज, प्रहलादनगर, ठक्करनगर, ओढव, खोखरा, चांदखेड़ा समेत विविध भागों में की गई। इस दौरान शहर में जगह-जगह अवैध रूप से चारा बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 16 हजार किलो घास भी जब्त किया गया।