अहमदाबाद. शहर में बुधवार को मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम की कार्रवाई में अवरोध पैदा करने वाले दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के पूर्व जोन में बुधवार को मनपा की सीएनसीडी विभाग की टीम आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई कर रही थी। 55 मवेशियों को पकड़ा गया । उस दौरान कार्रवाई में अवरोध पैदा करने वाले राज देसाई और लालभाई रबारी नामक दो के खिलाफ निकोल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया। इनकी मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया।