30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Gujarat: भाजपा के मंडल अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया पर लगी ब्रेक, अब 25 तक होगी पूरी

-9 महानगर पालिकाओं के अस्तित्व में आने के चलते किया जा रहा है नया सीमांकन

Google source verification

अहमदाबाद. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से नए संगठन के गठन की प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत बूथ से लेकर जिला तक में नए पदाधिकारी और अध्यक्ष का चुनाव होना है। बूथ स्तर पर संगठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन दिनों मंडल स्तर पर अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया जारी है। इस पर फिलहाल ब्रेक लगा दी गई है।गुजरात भाजपा संगठन के चुनाव अधिकारी व राजकोट पूर्व सीट से विधायक उदय कानगड ने कहा कि पूरे राज्य में बूथ स्तर पर समिति का गठन हो चुका है। 7 और 8 दिसंबर को राज्य के मौजूदा पार्टी के लिहाज से 580 मंडल में अध्यक्ष के चयन के लिए फॉर्म भी भरे जा चुके हैं। 9 से 13 दिसंबर तक हर जिले के चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी मंडल का दौरा करने वाले थे। वहां वे कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनका सुझाव लेने वाले थे। लेकिन फिलहाल इस प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है।

9 नई मनपा के गठन को लेकर सीमांकन

उन्होंने बताया कि गुजरात में राज्य सरकार ने हाल ही में 9 नई महानगर पालिकाओं के गठन को मंजूरी दी है, जिसें गांधीधाम, सुरेन्द्रनगर, पोरबंदर, वापी, नवसारी, महेसाणा, मोरबी, नडियाद और आणंद शामिल हैं। संगठन के दृष्टिकोण से महानगर पालिका को जिला माना जाता है। ऐसे में संगठन के लिहाज से नया सीमांकन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया चल रही है, जो तीन से चार में हो जाएगी, जिससे तीन से चार दिन तक संगठन के गठन की प्रक्रिया स्थगित की गई है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर तक राज्य के सभी मंडल में अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा।

जिला स्तरीय संगठन के लिए केन्द्रीय दिशा-निर्देश का इंतजार

कानगड ने कहा कि मंडल पर संगठन के गठन के बाद जिला के अध्यक्ष और संगठन के गठन की प्रक्रिया होगी। उसके लिए पार्टी आलाकमान (केन्द्रीय संगठन) से जो दिशा निर्देश आएंगे उसके तहत जिले के संगठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि राज्य में बनासकांठा, कच्छ, अहमदाबाद शहर और सूरत शहर में एक की जगह दो अध्यक्ष की नियुक्ति करने पर पार्टी विचार कर रही है, ताकि संगठन के कार्य को बेहतर तरीके से किया जा सके।