Ahmedabad. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने गुजरात इंटरनेशनल फायनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू पर संस्थान के अध्यक्ष मनीष गुप्ता और गिफ्ट सिटी की ओर से एमडी व सीईओ तरन रे ने हस्ताक्षर किए।यह एमओयू संस्थान के अहमदाबाद चैप्टर के 50 साल पूरे होने पर शुक्रवार को किए गए। 4 अगस्त को चैप्टर ने स्थापना के 50 साल पूरे किए हैं। इस दौरान आयोजित समारोह में संस्थान के अध्यक्ष मनीष गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस दौरान संस्थान ने जीएनएलयू के साथ भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
गुप्ता ने बताया कि संस्थान आगामी समय में गिफ्ट सिटी में अपना कार्यालय खोलेगा। एमओयू के तहत गिफ्ट सिटी में कार्यरत और कार्यरत होने वाली कंपनियों में कार्यरत सीएस की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रोग्राम किए जाएंगे। जीएनएलयू के साथ जागरुकता कार्यक्रम, फैकल्टी एक्सचेंज व रिसोर्स के उपयोग को लेकर एमओयू हुआ है।गुप्ता ने बताया कि संस्थान ने चैप्टर के बढ़ते दायरे को देखते हुए अहमदाबाद में नई जगह नया कार्यालय बनाने का निर्णय किया है। इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर समिति गठित की है जो बेहतर जगह को देखेगी। चैप्टर के अध्यक्ष अलय वसावड़ा ने बताया कि स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।