27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

सौराष्ट्र को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन, जामनगर-अहमदाबाद के बीच दौड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तौर पर दिखाई हरी झंडी, सांसद पूनम माडम ने कराया प्रस्थान, जगह जगह स्वागत

Google source verification

जामनगर. सौराष्ट्र को रविवार को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली। जामनगर-अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली तौर पर हरी झंडी दिखाई। जामनगर की सांसद पूनम माडम ने जामनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को प्रस्थान कराया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल तौर पर जुड़े।

सांसद पूनम माडम ने कहा कि उन्होंने संकल्प किया था कि जब यह ट्रेन जामनगर से आरंभ होगी तो वे इसमें यात्रा करेंगी। आज संकल्प पूरा हुआ इसलिए उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ जामनगर से राजकोट तक इस ट्रेन में यात्रा की। कलाकारों ने नृत्य किया।

साणंद में भी रुकेगी ट्रेन

पूर्व में रेलवे की ओर से इस ट्रेन की समय सारिणी में साणंद में ठहराव नहीं बताया गया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को अहमदाबाद के साणंद में एक कार्यक्रम के दौरान साणंद में इस ट्रेन के ठहराव की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुरूप समय सारिणी में सुधार करते हुए इस ट्रेन को साणंद में ठहराव दिया गया है।

सप्ताह में छह दिन चलेगी

ट्रेन संख्या 22925 अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर हर दिन अहमदाबाद से शाम 5.55 बजे रवाना होकर रात 10.35 बजे जामनगर पहुंचेगी। मार्ग में ट्रेन साबरमती से शाम 6.02 बजे, साणंद से शाम 6.14 बजे, विरमगाम से शाम 6.40 बजे, सुरेंद्रनगर से शाम 7.26 बजे, वांकानेर से रात 8.22 बजे, राजकोट से रात 9.17 बजे रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 22926 जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को छोड़कर जामनगर से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर सुबह 10.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में ट्रेन सुबह 6.30 बजे राजकोट, सुबह 7.09 बजे वांकानेर, सुबह 8.08 बजे सुरेंद्रनगर, सुबह 9.07 बजे विरमगाम, सुबह 9.33 बजे साणंद, सुबह 9.54 बजे साबरमती से रवाना होगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन राजकोट में 5 मिनट व अन्य स्टेशनों पर 2-2 मिनट रुकेगी। दोनों दिशाओं में 71.14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन 332 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी।

राजकोट में स्वागत, द्वारका तक बढ़ाने का प्रयास

जामनगर से राजकोट पहुंंचने पर ट्रेन का ढोल नगाड़ों के साथ फूलों से स्वागत किया गया। कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सड़क, वायु और रेल परिवहन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पर्यटन मंत्री मुलु बेरा ने कहा कि लोगों की भावनाओं और मांग का सम्मान करते हुए जामनगर-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई इस ट्रेन को द्वारका तक बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।महिला व बाल विकास मंत्री भानुबेन बाबरिया, विधायक डॉ. दर्शिता शाह, उदय कानगड सहित गणमान्य व्यक्तियों ने राजकोट में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत किया। सांसद मोहन कुंडारिया, राम मोकरिया, केशरीदेवसिंह झाला भी मौजूद थेे।

अपर मंडल रेल प्रबंधक जी पी सैनी ने कहा कि यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के उद्देश्य से आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए पूरी तरह से देश में बनाई गई है। कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। सभी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के साथ यात्रा की। महापौर नयना पेढड़िया, विधायक रमेश टिलाला आदि भी स्टेशन पर उपस्थित थे।