गांधीधाम. गांधीधाम स्थित गलपादर वर्धमान नगर में श्री कच्छ जाट समाज ट्रस्ट की ओर से तेजाजी मंदिर की स्थापना पर राजस्थान के लोक गायक गजेंद्र अजमेरा ने अपने उनके साथियों के साथ भजनों पर श्रद्धालुओं को झुमाया। उन्होंने तेजाजी महाराज की महिमा के भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी एवं गुजरात की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नीमा बेन आचार्य और गांधीधाम के समस्त 36 कौम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आरंभ में जाट समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष परस राम चौधरी ने जागरण समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत किया। जाट समाज के पदाधिकारियों ने राजस्थानी साफा बांधकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया समारोह के दौरान राज्य मंत्री चौधरी ने गांधीधाम के प्रवासियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
भजन गायक गजेंद्र अजमेरा के वाणी के साथ अपनी वाणी मिलाते हुए जागरण का समा बांध दिया। राजस्थान के बाड़मेर बायतु से पधारे बालाराम मुंड ने जाट समाज ने जाट समाज ने नवनिर्मित तेजाजी महाराज के मंदिर निर्माण को लेकर समाज के सभी प्रबुद्ध जनों को शुभकामना संदेश दिया। राजस्थान के तारातरा मठ के मठाधीश जगराम पुरी महाराज ने भी प्रवचन किए। समाजसेवी उम्मेदाराम बेनीवाल,गांधीधाम के पूर्व विधायक रमेश भाई महेश्वरी, गांधीधाम नगरपालिका की प्रमुख इशिता बेन तिलवानी, भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी श्रीराम विश्नोई , समाज के उपाध्यक्ष अशोक चौधरी कोषाध्यक्ष लुंबाराम तरड़, योगेश चौधरी, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव नरेंद्र कुमार चौधरी व कार्यकारिणी के सदस्य ब्रजमोहन चौधरी, श्रवण गोदारा मौखावा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।