2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

No video available

गले में पहनी नल और पाइप की माला, लगाए नारे  

पेयजल संकट को लेकर लोहाखान कार्यालय पर जताया विरोध

Google source verification

अजमेर. पांच दिन से जलापूर्ति नहीं होने के कारण वार्ड 62 के क्षेत्रवासियों ने बुधवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासी गले में नल-पाइप की माला पहनकर पहुंचे और उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। पार्षद नरेंद्र तुनवाल की अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने नारेबाजी करते हुए लोहाखान स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पर दर्शन किया।

पांच दिन से नहीं जलापूर्ति

तुनवाल ने बताया कि पांच दिन से घूघरा घाटी, मीरशाह कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, हौज की डूंगरी, श्मशान रोड, लोहाखान, पीलीखान, भोपों का बाड़ा सहित अन्य इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो रही है। भीषण गर्मी में टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

नहीं डाली नई पाइप लाइन

क्षेत्रवासियों ने बताया कि अमृत-1 और अमृत-2 योजना के तहत स्टील की पाइप लाइन बिछाई जानी थी, जो नहीं बिछाई गई।

कायड़-रातीडांग में भी यही हाल

कायड़-रातीडांग में भी जलापूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। जलदाय विभाग के दावों के विपरीत कहीं 72 तो कहीं 96 घंटे में जलापूर्ति हो रही है। लोग दूरस्थ इलाकों से पानी ला रहे हैं। कई जगह कतारें लगी देखी जा सकती हैं। घरों में महज 25 से 30 मिनट तक कम प्रेशर से जलापूर्ति हो रही है।