अजमेर. अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को ‘भारत बंद’ का अजमेर में भी जबरदस्त असर दिखा। शहर के अधिकांश बाजारों में दुकानें, थडि़यां और प्रतिष्ठानों के ताले नहीं खुले। रोजाना चहल-पहल वाले बाजारों-गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। जगह-जगह पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी पेट्रोलिंग करते नजर आए।
पत्रिका टीम सुबह 7 बजे शहर में निकली। व्यापारिक केंद्र कहे जाने वाले नया बाजार, पुरानी मंडी, कचहरी रोड, रामगंज, केसरगंज में सन्नाटा नजर आया। अधिकांश दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताले लगे रहे। मेडिकल सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा। रोडवेज, सिटी बस, टैम्पो चले पर ज्यादा भीड़ नहीं दिखी।
कलक्टर ने रखी नजर
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने भी बंद पर नजर रखी। उन्होंने बंद के दौरान उपद्रव-अराजकता फैलाने, प्रतिष्ठानों-संस्थानों को जबरन बंद करवाने, स्कूल बसों और सार्वजनिक परिवहन के संसाधनों को रोकने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके चलते समर्थकों ने शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली।