जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने शनिवार को आनासागर झील के चैनल गेट खोल दिए। हजारों गैलन पानी एकसाथ उफन पड़ा। पानी काला बाग-सुभाष उद्यान की मुख्य सड़क से होकर एस्केप चैनल से निकला। जिला प्रशासन करीब 2 फीट पानी कम करेगा। पिछले साल 17 और 18 जून को बिपरजॉय चक्रवात के चलते हुई मूसलाधार बरसात के कारण आनासागर झील लबालब हो गई थी। पानी की निकासी के लिए प्रशासन ने तीन चैनल गेट 6-6 इंच इंच खोले थे। चैनल गेट पूरे खोलने से पहले प्रशासन ने काला बाग-सुभाष उद्यान के रोड पर मिट्टी के कट्टे रखवाए थे। साथ ही दुकानें बंद करा दीं थी। महावीर सर्किल से बजरंगगढ़ चौराहा तक ट्रेफिक रोक दिया गया था।