6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो: भाजपा की महिलाओं ने थाली बजाकर कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

करौली जिले में दलित युवती के साथ गैंगरेप व हत्या पर जताया विरोध

Google source verification

अजमेर. प्रदेश में दलित एवं महिलाओं पर अत्याचार एवं अपराध की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कलक्ट्रेट पर थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया। कलक्ट्रेट के बाहर शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सरिता गैना एवं जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिला मोर्चा पदाधिकारी व महिलाओं ने थाली बजाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। बाद में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान माया देवी, सीता सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

बेरिकेड्स को लेकर जताई नाराजगी

प्रदेश महामंत्री गैना ने बताया कि कलक्ट्रेट के सामने महिलाओं के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन के दौरान बेरिकेड्स लगा दिए गए, जबकि एक महिला कलक्टर के समक्ष महिलाओं की बात रखकर राज्यपाल व सरकार तक पहुंचानी थी। करौली जिले के हिण्डोन कस्बे में दलित समाज की बेटी के साथ गेंगरेप के बाद तेजाब से जलाने तथा गोली मारकर लाश कुएं में डालने का जघन्य अपराध हुआ है। सरकार का भय नहीं है। प्रदेश की कानून व्यवस्था व सरकार का विश्वास खत्म हो गया है।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़