अजमेर.पुष्कर पशु मेले में स्थानीय लोगों के साथ विदेशी सैलानियों की भी चहल-पहल बढ़ गई है। विदेशी सैलानी रेतीले धोरों में ऊंटों की सवारी करने के साथ फोटोग्राफी भी कर रहे हैं। विदेशी सैलानी भारतीय लोक कला-संस्कृति को जानने-समझने को भी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
पुष्कर के अंतर्राष्ट्रीय पशु मेले में पशुओं की आवक सोमवार से बढ़ना शुरू हो गई। मेला मैदान एवं रेतीले धोरों में ऊंटों के काफिले हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं। विदेशी सैलानी ऊंटों पर बैठकर मेला मैदान में घूम रहे हैं, तो धोरों के बीच सनसेट पॉइंट पर कालबेलिया नृत्य सहित लोक गीतों को सुनने का लुत्फ उठा रहे हैं। सैलानी इन नजारों को उत्साहपूर्वक कैमरे में कैद कर रहे हैं। पशु पालकों के साथ मिलजुल कर वे कभी ऊंटों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं तो कुछ ऊंट पर बैठ कर सैर कर रहे हैं। मेला मैदान में अभी तक ऊंट-ऊंटनियों के ही काफिले एवं डेरे नजर आ रहे हैं। वहीं अश्ववंश के फार्महाउस भी तैयार होना शुरू हो गए हैं।