28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

आओ संवारें अपना पड़ोस, पेश करें अनूठी मिसाल

पत्रिका अभियान : आओ संवारे अपना पड़ोस, स्वच्छता की पहल: पत्रिका की मुहिम से जुड़ें और अपने शहर को स्वच्छ बनाने में बनें भागीदार

Google source verification

चन्द्रप्रकाश जोशी

अजमेर.

अपने शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने की जिम्मेदारी न केवल नगर निकायों की ही है, बल्कि हम आमजन भी उतने ही जिम्मेदार हैं, इसलिए हम आमजन को भी आगे आना चाहिए। अगर हम अपने घर के पड़ोस से ही पहल करें तो ना केवल अपना मोहल्ला, कॉलोनी बल्कि शहर को निखारने में बड़ा योगदान दे सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति इस तरह का जज्बा रखता है तो तैयार हो जाएं और राजस्थान पत्रिका की मुहिम ‘आओ संवारें अपना पड़ोसÓ से जुड़े। हम चाहेंगे तो कहीं पर भी स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश कर सकते हैं। अगर हमारे पड़ोस में खाली भूखण्ड है तो कचरा डालने व गंदगी फैलाने के बजाय उसकी सफाई में जुट जाना चाहिए। कचरे से अटे भूखण्डों को साफ व सुन्दर बनाकर हम बच्चों के खेलने के लिए उपयोगी जगह बना सकते हैं। जनहितार्थ हम सभी को यह संकल्प करना चाहिए कि हम अपनी कॉलोनी में अपने घर के पड़ोस के खाली भूखण्डों को साफ करेंगे।
पहल: प्लॉट में कचरा फेंकना बंद कराया, फिर बना दिया बच्चों के खेलने का मैदान

अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने में यहां के कुछ जागरूक व्यक्तियों एवं कॉलोनी के बाशिन्दों की पहल भी बेहतर रही है। शहर में ऐसे कुछ व्यक्ति हैं जो अपने घर के पास खाली भूखण्ड (प्लॉट) को साफ-सुथरा बनाने के साथ उसमें कॉलोनी के बच्चों के उपयोगार्थ भी बना रहे हैं या फिर साफ रख कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। इनमें से एक हैं अजमेर वैशालीनगर के गोविन्दम् कॉलोनी निवासी राजकुमार लुहाडिय़ा (जैन)। अपने मकान के पास पड़े खाली भूखण्ड में आसपास के कुछ लोग कचरा डालते थे। उन्होंने सबसे पहले अपने परिवारजन, किराएदार को हिदायत दी कि कोई भी खाली भूखण्ड में कचरा नहीं डालेंगे। इसके बाद अन्य लोगों को रोका। उन्होंने भूखण्ड मालिक से चर्चा कर इजाजत ली कि अगर आप कहें तो इसे साफ करके बच्चों व युवाओं के खेलने के लिए वॉलीबॉल का मैदान तैयार कर लें। भूखण्ड मालिक ने भी सहमति देकर और सहयोग की बात कही। इसके बाद जैन व और पड़ोसियों ने अपने पड़ोस के भूखण्ड में दोनों छोर पर पोल लगाकर वॉलीबॉल का कोर्ट बना दिया। कभी वॉलीबॉल तो कभी बैडमिंटन खेलकर बच्चे कॉलोनी में ही आनंद लेते हैं।
कॉलोनी को स्वच्छ रख कर जीता अवार्ड

गोविन्दम् कॉलोनी को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने के साथ दीपावली पर भी अच्छी सजावट कर पुरस्कार जीते हैं। कॉलोनी को स्वच्छता के मामले में अवार्ड मिलने के बाद सभी कॉलोनी के बाशिन्दे सजग हैं। वे निगम के वाहन में ही कचरा डालते हैं।

Read More : प्रतिदिन व्यायाम करें, चार किमी पैदल चलकर हार्ट अटैक से खुद को बचाएं


पड़ोस सुधारने के लिए ये कर सकते हैं हम

-पास के खाली भूखण्ड की सफाई कराएं।
-भूखण्ड में कंटीली झाडिय़ों की सफाई कराएं

-भूखण्ड मालिक से संपर्क कर साफ-सफाई कराएं।
-खाली भूखण्ड के पास आपका मकान है तो कचरा नहीं डालें।

-कॉलोनी के अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
-घर का कचरा निगम/पालिका के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।


हमें भेजें फोटो-वीडियो

यदि कोई भी पत्रिका की मुहिम से जुड़कर मिसाल पेश करना चाहे तो निम्न मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर फोटो-वीडियो भेज सकते हैं। इन नम्बरों पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।
अजमेर-9829266008, ब्यावर 9784634244, किशनगढ़ 9828181796