2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

जल्द पूरा होगा ख्वाजा गरीब नवाज विश्वविद्यालय का ख्वाब

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ रह. के नाम से विश्वविद्यालय बनने का ख्वाब पिछले कई दशको से सुनाई देता रहा है, लेकिन सोमवार दोपहर को सिविल लाईन स्थित ख्वाजा मॉडल स्कूल में आयोजित ख्वाजा गरीब नवाज रह. सोसायटी की बैठक में इस विषय को मंजूरी दी गई

Google source verification

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ रह. के नाम से विश्वविद्यालय बनने का ख्वाब पिछले कई दशको से सुनाई देता रहा है, लेकिन सोमवार दोपहर को सिविल लाईन स्थित ख्वाजा मॉडल स्कूल में आयोजित ख्वाजा गरीब नवाज रह. सोसायटी की बैठक में इस विषय को मंजूरी दी गई और प्रारंभिक अवस्था में विश्वविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि पर बाउड्री वॉल का कार्य प्रारंभ हो चुका है जो जनवरी के अतिम दिवसों में समाप्त होने की उम्मीद है।

इसी के साथ इस अवसर पर प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिए मारवाड़ एज्यूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अतीक अहमद, जोधपुर को पत्राचार कार्य की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही कार्य की प्रगति के लिए पहली दान राशि रूप्ये एक लाख का चैक दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान को सौंपा। दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने इस अवसर पर बताया की दरगाह कमेटी में पिछले दिवसों दरगाह के प्रगति कार्यो के लिए मुंबई एक कान्फ्रेस आयोजित की थी, उसके सम्बन्ध में भी दानदाताओं के द्वारा चैक आना प्रारंभ हो चुके है। उम्मीद की जा रही है कि 15 फरवरी से पूर्व प्रस्तावित विश्वविद्यालय की आधारशीला रखने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, इस सबंध में प्रस्ताव के ड्राफ्ट इत्यादि पर कार्य प्रांरभ् है। वर्ष 2020-21 के सत्र से इसे प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया हैं। पठान ने इस अवसर पर दरगाह कमेटी की सिविल लाईन में प्रस्तावित मेडिकल डिस्पेंसरी के कार्य का भी अवलोकन किया ।


ख्वाजा गरीब नवाज़ रह. सोसायटी की बैठक में प्रतिभावान और शैक्षणिक छात्रों के उत्थान के साथ औसत व मध्यमस्तर के बच्चों के विकास पर एक कार्य योजना बनाई जाएगी। जो निरंतर वर्ष भर का कलैण्डर तैयार कर छात्र-छात्राओं पर कार्य करेगी। इसके साथ ही विधार्थीयों के लिए अतिरिक्त व विशेषज्ञों के द्वारा कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था भी की जाएगी। ख्वाजा मॉडल स्कूल की विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष बाबर अशरफ, सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम, नाजि़म शकील अहमद, प्राचार्य गौस पटेल इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।