7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

प्रेमी के छोड़ जाने के कारण बिगड़ा दिमागी संतुलन-वीजा खत्म होने के बाद फिर पुष्कर पहुंच कर ऊल-जलूल हरकतें कर रहीं रशिया की जूलिया

पुष्कर में लंबे समय से उत्पात मचा रही रशिया की जूलिया नामक विदेशी महिला पर्यटक वीजा खत्म होने के बाद बीती रात पुष्कर पहुंच गई वह स्वदेश के लिए रवाना नहीं हुई थी ।

Google source verification

पुष्कर. पुष्कर में लंबे समय से उत्पात मचा रही रशिया की जूलिया नामक विदेशी महिला पर्यटक वीजा खत्म होने के बाद बीती रात पुष्कर पहुंच गई वह स्वदेश के लिए रवाना नहीं हुई थी । विदेशी पंजीकरण विभाग के अधिकारी महिला पर्यटक को भारत छोड़ने की कार्यवाही या वीजा बढ़ाने संबंधित कोई निर्णय लेने की कार्यवाही में जुट गए हैं।

 

गौरतलब है कि जूलिया नामक यह महिला पर्यटक पिछले कई महीनों से पुष्कर में अपने प्रेमी के छोड़ जाने के कारण दिमागी संतुलन बिगड़ने से उल जुलूल हरकतें कर रही थी इसका वीजा 2 दिन पूर्व समाप्त हो चुका था विदेशी पंजीकरण के पुष्कर प्रभारी गजानन की मदद से पर्यटक का परसों रात को पुष्कर से अजमेर के लिए रवाना हो गई थी लेकिन वह बुधवार की शाम वापस कर आ गई उसका वीजा खत्म हो चुका है। जूलिया की हालत अभी भी ठीक नहीं हो पाई है वह आज गुरुवार को पुष्कर सरोवर के घाट पर फिर अजनबी हरकतें कर रही थी। एक और जहां विदेशी पर्यटक का को राहत देने के लिए संबंधित दूतावास के अधिकारी भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं वहीं विदेशी पंजीकरण के अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में है।

 

जूलिया का दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है तथा वह पुष्कर के बाजार में बिना वीजा के ही घूम रही है। जो विदेशी पंजीकरण नियमों के अनुसार गैरकानूनी है। आमतौर पर किसी पर्यटक का वीजा खत्म होने के बाद यदि संबंधी दूतावास की ओर से वीजा अवधि नहीं बढ़ाई जाती है कि विदेशी पंजीकरण विभाग की ओर से उसके पासपोर्ट पर लीव इंडिया की सील लगाकर उसे पुलिस अभिरक्षा में संबंध दूतावास के लिए रवाना कर दिया जाता है लेकिन इस प्रकार के मामले में अभी तक ना तो दूतावास स्तर पर और ना ही विदेशी पंजीकरण विभाग स्तर पर कोई कार्रवाई की गई है।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़