रक्तिम तिवारी/अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) के दीक्षांत समारोह में इस बार बदलाव दिखेगा। पहली बार परिसर में सभी सम्बद्ध कॉलेज के ध्वज (college flag) लगाए जाएंगे। कुलपति ने सभी कॉलेज को 15 नवंबर तक ध्वज और कॉलेज का प्रतीक चिन्ह निर्धारित कर विश्वविद्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं।
read more: पत्रिका मुद्दा : स्मार्टसिटी अजमेर को चाहिए एक चिल्ड्रन पार्क
विश्वविद्यालय में नवां दीक्षांत समारोह (convocation) का आयोजन दिसंबर में प्रस्तावित है। इसमें कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mishra), उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी (bhanwar singh bhati) और अन्य अतिथि शामिल होंगे। दीक्षान्त समारोह में सत्र 2017-18 के टॉपस को पदक, शोधार्थियों को डिग्री बांटी जाएंगी। 2018-19 के पदक और डिग्री बने तो उनका भी वितरण किया जाएगा। इस बार होने वाले समारोह में कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह (prof r.p.singh) नवाचार करेंगे। मालूम हो कि दीक्षांत समारोह में छात्रों को परम्परानुसार सफेद कुर्ता-पायजामा और छात्राओं को लाल किनारे वाली सफेद साड़ी पहननी जरूरी होती है।
read more: Law education: युवाओं को चाहिए नए कौशल और जॉब ओरिएन्टेड कोर्स
सभी कॉलेज के लगेंगे ध्वज
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में ध्वज (flags)लगाए जाएंगे। इसके तहत कॉलेज रुचि अनुसार कोई भी रंग (काले को छोडकऱ) निर्धारित कर सकेंगे। ध्वज के बीच कॉलेज का प्रतीक चिन्ह (logo) होगा। ध्वज की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई का निर्धारण विश्वविद्यालय करेगा। सभी कॉलेज को 15 नवंबर तक ध्वज निर्धारित कर विश्वविद्यालय (mdsu) में भेजने होंगे।
read more: Ajmer News : इंटरनेशनल होगा किशनगढ़ एयरपोर्ट
यह होंगे फायदे
-दीक्षांत समारोह में ध्वज के जरिए सभी कॉलेज का प्रतिनिधित्व
-प्रत्येक कॉलेज का निर्धारित हो जाएगा ध्वज
-विश्वविद्यालय या अपने अपने समारोह में कॉलेज फहरा सकेंगे ध्वज
-संस्थानों में ध्वज फहराने की परम्परा होगी शुरू
read more: करोड़ों की फल एवं सब्जी मंडी योजना पर फिर रहा पानी
फैक्ट फाइल
मदस विश्वविद्यालय की स्थापना-1987
सम्बद्ध कॉलेज-275
कॉलेज में पंजीकृत विद्यार्थी: 3.50 लाख
कैंपस में अध्ययनरत विद्यार्थी: 800
दीक्षांत समारोह में सभी कॉलेज के ध्वज लगाए जाएंगे। कॉलेज को रंग निर्धारित कर 15 नवंबर तक ध्वज तैयार करना होगा।
प्रो. आर. पी. सिंह, कुलपति मदस विश्वविद्यालय