2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

आइए… हमारे रघुनाथ मंदिर को भी संवारें

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता....

Google source verification

अजमेर. अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं। देशवासियों के जन सहयोग व समर्पण से श्रीराम मंदिर भव्य बनने जा रहा है। तो आइए… हम भी हमारे शहर, कस्बे और गांव के श्रीराम मंदिर (रघुनाथ मंदिर) को संवारें। जीर्णोद्धार, रंग-रोगन के साथ रोशनी से सजाएं। यह काम जन सहयोग व समर्पण भाव से करें। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हम भी अजमेर शहर एवं जिलेभर में अपने मंदिर को संवारें, सजाएं। अजमेर में भी श्रीराम मंदिर सहित अन्य में तैयारियां जारी हैं। तो आइए… पहली कड़ी में अजमेर के प्राचीन मंदिर से करते हैं शुरुआत…

प्राचीन रघुनाथ मंदिर से ही निकलती है राम बारातअजमेर में घसेटी स्थित प्राचीन श्री रघुनाथ मंदिर स्थित है। मराठा काल में स्थापित इस मंदिर का संचालन श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा की ओर से किया जाता है। मंदिर में भगवान रघुनाथजी एवं माता जानकी, हनुमानजी व अन्य प्रतिमाएं हैं। पुजारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की ओर से संचालित है। करीब 300 वर्षों से यहां से भगवान की बारात, शोभायात्रा निकाली जाती है। दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाते हैं।

बजेंगे नौबत-बाजा और शहनाईअयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुबह से ही प्राचीन रघुनाथ मंदिर में नौबत-बाजा व शहनाई का वादन किया जाएगा। सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के मध्य आरती होगी। शाम को भजन-कीर्तन होगा। मंदिर को रोशनी से सजाया जाएगा। श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम चौधरी व पदाधिकारियों की ओर से तैयारियां जारी हैं।

टेम्पो-ऑटो का जमावड़ा, बाजार में अतिक्रमणश्री रघुनाथ मंदिर मार्ग में कई लोग ऑटो-टेम्पो खड़ा कर देते हैं। इससे दर्शनार्थियों को परेशानी होती है। इन्हें हटाया जाना चाहिए। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में दुकानों के बाहर तक सामान रखने व अस्थायी अतिक्रमण से परेशानी होती है।