अजमेर. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा के साथ पारंपरिक तरीके से मंगलवार को नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान तीन सौ भक्तों ने भगवान का रथ खींचा। अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा जनकपुरी गंज के तत्वावधान में रथयात्रा मंगलवार शाम को ऋषि घाटी स्थित जगदीश मंदिर से प्रारंभ हुई। रथयात्रा गंज होते हुए नया बाजार पहुंची। यहां महाआरती की गई। यहां से मदार गेट, नला बाजार होते हुए दरगाह के सामने पहुंची। यहां अंजुमन पदाधिकारियों की ओर से यात्रा का स्वागत किया।
भक्तों ने स्वागत में बिछाए पलक-पांवड़े
भक्तों ने मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की। भगवान को तरह-तरह के प्रसाद का भोग लगाया। रथयात्रा के साथ चल रहे भक्तों की आइस्क्रीम, मिठाई, सूखे मेवों से मनुहार की।
यह कार्यक्रम होंगे
21 जून को संगीतमय सुन्दरकाण्ड, 22 को ध्रुव, प्रह्लाद व हरिदास चरित्र, 23 को कर्मा बाई, मीरा व धन्ना चरित्र, 24 को सुदामा व नरसी चरित्र और नानी बाई का मायरा, नानी आचार्य नवनीत वशिष्ठ का भक्तमाल कार्यक्रम, 25 व 26 को भजन संध्या का आयोजन होगा। 27 जून को फाग उत्सव होगा। जिसमें गायक विमल गर्ग एवं मनोज रिया भजन प्रस्तुत करेंगे।