धार्मिक पुष्कर(pushkar) नगरी में मानव सेवा के साथ-साथ वानर सेवा के लिए भी भामाशाह आगे आने लगे हैं यही कारण है कि तपती धूप में पहाड़ों की चट्टानों पर बैठे वानरों को भी फल फ्रूट सब्जियां खाने को मिल रही है। लॉक डाउन के दौरान जहां सरकार एवं भामाशाह गरीबों जरूरतमंदों को भोजन दे रहे हैं वहीं कुछ भामाशाह ऐसे भी हैं जो मूक प्राणियों की सेवा में जुटे हुए हैं ।ऐसा ही नजारा पुष्कर की नाग पहाड़ी में देखने को मिलता है शाम होने के साथ भामाशाह सब्जियां फल फ्रूट आम लेकर पहाड़ पर बैठे सैकड़ों वानरों को अपने हाथों से खिलाते हैं यही नहीं वानर इतने परिचित हो गए हैं कि भामाशाह के कभी कंधे पर बैठ जाते हैं तो कभी हाथों को पकड़कर जबरन फल फ्रूट सब्जियां खा लेते हैं।
READ MORE :Corona unlock-1.0- पुष्कर में बंदिशों को नहीं मान रहे विदेशी सैलानी
READ MORE: Restrorent: सोमवार से आप खा सकेंगे रेस्टोरेंट में खाना …देखिए वीडियो