9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अजमेर

No video available

कचरे से अटा शहर, बारिश से और बदहाल. . .

 भीतरी इलाकों में गंदगी के ढेर, जायरीन परेशानअजमेर. प्रदेश भर में 6 दिन से सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते प्रमुख मार्गों से लेकर शहर के गली मोहल्लों, चारदीवारी के भीतरी इलाकों विशेष कर दरगाह से सटे मोहल्लों में गंदगी के कारण लोगों का चलना तक दुश्वार है। कचरे के ढेर सड़ांध मार रहे हैं। मुख्य मार्गों […]

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Aug 03, 2024

 भीतरी इलाकों में गंदगी के ढेर, जायरीन परेशानअजमेर. प्रदेश भर में 6 दिन से सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते प्रमुख मार्गों से लेकर शहर के गली मोहल्लों, चारदीवारी के भीतरी इलाकों विशेष कर दरगाह से सटे मोहल्लों में गंदगी के कारण लोगों का चलना तक दुश्वार है। कचरे के ढेर सड़ांध मार रहे हैं। मुख्य मार्गों पर कचरा डिपो व कचरा पात्र गंदगी से अटे पड़े हैं। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर गत 30 जुलाई से हड़ताल पर हैं।

प्रमुख बाजारों में ग्राहकी प्रभावित

घसेटी, डिग्गी बाजार, चौक, उसरी गेट, भगवान गंज, अजय नगर, केसरगंज आदि अनेक इलाकों में पैदल निकलना तक दुश्वार है। कई दुकानदार दुकान नहीं खोल पा रहे। माल लदान नहीं हो पा रहा। शहर के बाहरी हिस्से के वैशाली नगर, शास्त्री नगर, पुष्कर रोड, चौपाटी में सफाई नहीं होने से कचरे के ढेर हैं। शहरवासी भी परेशान हैं।

रैली में झांकी से बताई पीड़ा

वाल्मीकि समाज एवं सफाई कर्मचारियों सहित ट्राम्बे स्टेशन वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने शनिवार को झाडू़ लेकर रैली निकाली। रैली में झांकी के माध्यम से वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी द्वारा मुल पद पर काम करना जबकि गैर समाज का सफाई कर्मचारी नौकरी मिलने पर कंप्यूटर चलाते या ऑफिस में बैठकर काम करते दर्शाए गए।रैली ट्रॉम्बे स्टेशन से होते हुए केसरगंज, डिग्गी बाजार, प्लाजा, मदार गेट से नगर निगम पहुंची।

निगम परिसर में आयोजित सभा को अशोक टांक, ओम प्रकाश गोयर, मुकेश कलोसिया, धनराज हाड़ा, गौरीशंकर सारसर, मुकेश डेंडवाल, सन्नी गोयर, कोमल सारसर, सुमित गोडले, लोकेश लोट, कमल पंवार, विनोद लखन, अरुण लखन, दीपक पंवार आदि ने संबोधित किया।