22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Police: सीएम के कहने पर पुलिस हुई एक्टिव, अब रहेगी इन पर नजर…

पुलिस जाप्ते की तैनाती, असामाजिक तत्वों से निबटने और वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए।

Google source verification

अजमेर. पुलिस मुख्यालय समूचे प्रदेश में मामलों की जांच प्रक्रिया में सुधार के अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा। इसके अलावा प्रत्येक जिले में स्पेशल टीम गठित की गई है। यह टीम एसओजी और एटीएस के साथ मिलकर कामकाज करेगी।

Read More:Crime in Ajmer:अजमेर के दरगाह इलाके में चलता है यह काला कारोबार

राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित वीडियो कॉन्फे्रंसिंग में डीजीपी डॉ. भूपेंद्र यादव ने पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिए।वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के दौरान अजमेर सहित सभी जिलों के साल 2019 के क्राइम रिकॉर्ड पर चर्चा हुई। डीजीपी डॉ. यादव ने बीते साल के लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने गंभीर और साधारण मामलों की अनुसंधान प्रक्रिया में तेजी लाने और बदलाव पर खास जोर दिया। इसके अलावा अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के लिए प्रशिक्षण, हाईटेक तकनीकी ज्ञान और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाने की बात कही। वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के दौरान अजमेर रेंज के महानिरीक्षक संजीब नार्जरी, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित सीओ दक्षिण डॉ. हर्षवद्र्धन अग्रवाल, सीओ साउथ डॉ. प्रियंका रघुवंशी और सभी थानाधिकारी मौजूद थे।

Read More: स्मार्ट सिटी के तहत पलटेगी कईएम की काया,वर्क ऑर्डर जारी

पंचायत चुनाव पर नजर
पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नामांकन, चुनाव और शपथ ग्रहण तक पर्याप्त पुलिस जाप्ते की तैनाती, असामाजिक तत्वों से निबटने और वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए।

Read More: 9 महीने में 3.30 लाख समस्याओं का हुआ समाधान

सभी जिलों में बनाई स्पेशल टीम
प्रदेश के सभी जिलों में स्पेशल टीम का गठन किया गया है। यह टीम एसओजी-एटीएस और थानों के समन्वयन में काम करेगी। संगठित अपराध और माफियाओं की नकेल कसने के अलावा जेल से नेटवर्क चलाने वाले अपराधियों पर नजर रखेगी। इसमें पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। मालूम हो कि सीएम अशोक गहलोत ने हाल में माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Read More:Global Warming: मौसम में जून तक लगातार दिखेंगे बदलाव