अजमेर / श्रीनगर कस्बे में आदर्श नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित होने वाली रामलीला कार्यक्रम (Ramlila program 2019) के तीसरे दिन मंगलवार को रावण बाणासुर संवाद और धनुष यज्ञ का कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन (Beautiful staging of ramlila) किया गया। रामलीला कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र जोकर (jokar in ramlila) और विदूषक बने भागचंद कुमावत थे। जो बीच-बीच मे अपनी हास्य व्यंग्य और अपनी कला अभिव्यक्ति से बच्चों और ग्रामीणों को खूब गुदगुदाते हुए नजर आए।
Read More: Ramlila : चतुर्भुजा अवतार के साथ राम सीता जन्म का हुआ मंचन
अपनी हास्य कला (Comic art) से सबको झकझोर कर रखने वाले विदुषक का पात्र निभाने वाला कलाकार भागचंद सोनी टीवी पर आने वाले कपिल और कृष्णा के कॉमेडी शो को भी अपनी कला के से पीछे छोड़ते हुए दिखे । टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो (Comedy show)में कई बड़े सेलिब्रिटी (Big celebrity) और बड़ा मंच होता हैं लेकिन छोटे से मंच पर ही अपनी हास्य व्यंग्यता के बाण छोड़ते हुए सभी को लोटपोट करने वाले कलाकार भागचंद की जितनी तारीफ की जाये कम है। भागचंद रामलीला में कई वर्षों से विदूषक का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर अमिट छाप रहे हैं।
Navratra Festival: पुष्कर घाटी नौसर माता मंदिर मैं नवरात्रा पर विशेष श्रृंगार, देखे वीडियो