No video available
‘एक शाम बांके बिहारी के नाम’ में झूमे श्रद्धालू
निकुंज कामरा और आयुषी गंभीर ने भजनों की बहाई सरिता
अजमेर. भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के तहत गंज जनकपुरी में रविवार को एक शाम बांके बिहारी के नाम भजन संध्या में श्रद्धालु देर शाम तक भजनों की सरिता में डूबते-उतराते रहे।इससे पूर्व कथा वाचक हरीश चंद्र व्यास ने जगदीश महात्म्य में बताया कि रथयात्रा महोत्सव के समापन पर जगन्नाथ देव के मूल मंदिर में उल्टा रथ जाता है।