30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

हड़ताल से तीन दिन में नौ करोड़ से अधिक की राजस्व हानि !

- कलक्ट्रेट व राजस्व अदालतों में न्यायिक व प्रशासनिक कामकाज ठप - जिले में तीसरे दिन भी आंदोलनरत रहे कर्मचारी- कलक्ट्रेट व तहसील परिसर में की नारेबाजी केडर विसंगतियाें सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के मंत्रालयिक कर्मचारियों का आंदोलन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कलक्टर कार्यालय सहित जिले के 13 उपखंड व तहसील कार्यालय के 325 कार्मिक बुधवार को हड़ताल पर रहे। जिले के उपपंजीयक कार्यालयों सहित अन्य राजस्व कार्यालयों में राजस्व कार्य नहीं हुए। अनुमान के मुताबिक तीन दिनों में करीब नौ करोड़ के

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 19, 2023

अजमेर. केडर विसंगतियाें सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के मंत्रालयिक कर्मचारियों का आंदोलन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कलक्टर कार्यालय सहित जिले के 13 उपखंड व तहसील कार्यालय के 325 कार्मिक बुधवार को हड़ताल पर रहे। जिले के उपपंजीयक कार्यालयों सहित अन्य राजस्व कार्यालयों में राजस्व कार्य नहीं हुए। अनुमान के मुताबिक तीन दिनों में करीब नौ करोड़ के राजस्व की हानि आंकी जा रही है।

कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए कार्यालयों में से कर्मचारियों को बाहर निकाला। इसके बाद तहसील सहित डीएसओ, सांख्यिकी, अतिरिक्त कलक्टर, प्रशासन, आरएए आदि कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किए।

जिला अध्यक्ष अतुल भार्गव के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष सतीश सैनी, राजेश चौधरी, मनीष उदयवाल, भवानी सिंह, गौतम कटारिया, मनीष गोधा, पीयूष भाटी, ललित हाड़ा आदि ने कर्मचारियों हितों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

राहत शिविरों पर पड़ेगा असर

कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आगामी 24 अप्रेल से होने वाले प्रशासन राहत शिविरों के आयोजन में बाधा आ सकती है। पूर्व में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों के शुरू के दिनों में कर्मचारी आंदोलन के चलते कामकाज प्रभावित हुआ था।

आंकड़ों में हड़ताल

350 – कलक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की संख्या

50 – सहायक कलक्टर अदालत में प्रकरणों में पड़ी तारीखें

60 – उपखंड अधिकारी अदालत में पड़ी तारीखें

40- कलक्टर अदालत में प्रकरणों में पड़ी तारीखें

आमजन के कामकाज प्रभावित

जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन और ऑनलाइन पेंशन से संबंधित कार्यउपखंडों में उपपंजीयन कार्यालय में पंजीयन काम ठप। प्रतिदिन दो से तीन करोड़ राजस्व हानि का अनुमान।

कार्यालय सूने, टास्क फोर्स की नजरउपखंड ,तहसील ,एडीएम सिटी,जिला रसद,चुनाव शाखा, नकल शाखा, कोषालय, राजस्व कोर्ट,न्याय शाखा, सामान्य प्रशासन, संस्थापन व राजस्व शाखा में कामकाज ठप। टास्क फोर्स टीम के राजेश शर्मा, राजेश चौधरी, गौतम कटारिया, ललित हाड़ा, मनीष गोधा, घनश्याम, नेपाल पुरी, भवानी सिंह, मनीष उदयवाल,पीयूष भाटी अक्षय तोमर आदि शामिल किए गए हैं।

अदालती सुनवाई अटकीउपखंड अधिकारी की कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। आज कर्मचारियों की हड़ताल बताई गई है। मौजूदा कर्मचारी ने बैठने को कहा है। तारीख मिलेगी।

मंगला, सेदरिया।