28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

कॉलेजों में मतदान के लिए लगी कतार, युवा चुन रहे कॉलेज और विश्वविद्यालय में अपनी सरकार

छात्रसंघ चुनाव में मतदान जारी, कल होगी मतगणना

Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Aug 26, 2022

अजमेर. जिले के सभी कॉलेज सहित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में युवा शुक्रवार को सुबह से छात्रसंघ चुनाव का मतदान शुरु हो गया। चुनाव में कहीं सीधी टक्कर तो कहीं त्रिकोणीय-चतुष्कोणीय मुकाबला है।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में 7133, राजकीय कन्या महाविद्यालय में 2648, दयानंद कॉलेज में 200, लॉ कॉलेज में 449, संस्कृत कॉलेज में 109, मदस विश्वविद्यालय में 1149 मतदाता पंजीकृत है। चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए हाेंगे। मतदान के बाद मतपेटियों को जिला कोषालय में पुलिस सुरक्षा में रखवाया जाएगा। मतगणना शनिवार को होगी।
जिला प्रशासन-पुलिस सतर्क
जिला कलक्टर ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। जिला कलक्टर अंशदीप और जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने राजकीय महाविद्यालय में जाकर व्यवस्थाओं को देखा।
इनके बीच मुकाबला
मदस विश्वविद्यालय
एनएसयूआई : अध्यक्ष-बस्तीराम , उपाध्यक्ष-तारा, महासचिव- प्रदीप, संयुक्त सचिव- कार्तिक
अभाविप : अध्यक्ष महिपाल, उपाध्यक्ष-मुकेश, महासचिव-अंकित , संयुक्त सचिव-संस्कृति
एसपीसी-जीसीए
अध्यक्ष-नवीन (एनएसयूआई), सुरेंद्र (अभाविप), राजेश , राजपाल, मनीष
उपाध्यक्ष-.शाहिद (एनएसयूआई), भावना (अभाविप), चेतन, नवीन (निर्दलीय)
महासचिव-कुशाल (अभाविप), सिद्धार्थ (एनएसयूआई), हिरेंद्र, सृष्टि, (निर्दलीय)
संयुक्त सचिव-चाहत (एनएसयूआई), आरिफ, भावना , हिमांशु , जितेंद्र, काजल, मीत, मिहिर, शक्ति, योगेश कुमार, युवराज
राजकीय आचार्य संस्कृत कॉलेज
अध्यक्ष-सागर (अभाविप), शांति लाल
उपाध्यक्ष-पल्लवी (अभाविप), तनुजा
महासचिव-सांवरलाल (अभाविप), कन्हैयालाल
संयुक्त सचिव-अनुराधा (अभाविप), प्रीति
लॉ कॉलेज
उपाध्यक्ष-मोहन (अभाविप), भावेश (एनएसयूआई)
महासचिव-जयेश (अभाविप), इमरान (एनएसयूआई), कन्हैयालाल (निर्दलीय)
संयुक्त सचिव-आशीष (अभाविप) और रश्मि (एनएसयूआई)
(अध्यक्ष पर दिनेश हो चुक हैं निर्विरोध निर्वाचित)
राजकीय कन्या महाविद्यालय
अभाविप : अध्यक्ष-मधु , उपाध्यक्ष-चंचल, महासचिव-सीमा , संयुक्त सचिव-विशाखा
एनएसयूआई : अध्यक्ष-अंजली, उपाध्यक्ष-साक्षी, महासचिव-नेहा, संयुक्त सचिव-हर्षिता
दयानंद कॉलेज
अध्यक्ष- महेंद्र कुमार (अभाविप). कृष्णा , आदेश, मदनराम, राहुल (निर्दलीय)
उपाध्यक्ष-लोकेश (अभाविप), राहुल, गरिमा, रामरतन
महासचिव-राजवीर, तिरवेन्द्र
संयुक्त सचिव-आजाद, प्रियांशु, वर्णिता