No video available
अजमेर. सुभाष नगर और अजमेर डेयरी रेलवे फाटक बुधवार सुबह 11 बजे बंद कर दिया गया। यहां रेलवे 14 जून को दोनों फाटकों के बीच बन रहे रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) के लिए ब्लॉक लेगा। सुबह 7.45 से शाम 4.45 बजे तक लगातार काम चलेगा।सुभाष नगर और अजमेर डेयरी रेलवे फाटक बुधवार को 56 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। लोगों को आवाजाही के लिए नसीराबाद रोड, आदर्श नगर, जौंसगंगज, गढ़ी मालियान, नारीशाला मार्ग,दौराई अंडरपास, कंचननगर, खानपुरा वैकल्पिक मार्ग से निकलना पड़ा।
यों चलेगा कामकाज
आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट निदेशक एच.एल.अग्रवाल के अनुसार दोनों फाटकों पर ब्लॉक रखे जाएंगे। इसके लिए 300 से ज्यादा श्रमिक काम करेंगे। सुभाष नगर और अजमेर डेयरी रेलवे फाटक पर 500, 400 व 300 टन की पावर क्रेन मंगवाई गई हैं। जरूरत अनुसार अन्य संसाधन जुटाए जाएंगे।
एसीएस ने किया था दौरा
अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा ने बीती 6 जून को तीनों निर्माणाधीन ब्रिज का निरीक्षण किया था। इस दौरान सुभाष नगर-डेयरी फाटक पर 14 जून को ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया था। ब्लॉक के दौरान अंडर पास के ब्लॉक व अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसी प्रकार गुलाबबाड़ी पर बन रहे निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज के अंडरपास का डिजाइन भी लगभग फाइनल कर ली गई है।
बंद रहा गुलाबबाड़ी फाटक
अजमेर. मदार-अजमेर लाइन पर कामकाज के चलते गुलाबबाड़ी समपार फाटक बुधवार रात्रि 10 से गुरुवार सुबह 7 बजे तक बंद रखा गया। इसके चलते लोगों ने आवाजाही के लिए सीआरपीएफ ब्रिज होते हुए एकता नगर और आरयूबी 43 अथवा अन्य मार्गों का उपयोग किया। जल निकासी का सिस्टम नहीं रखने से आरयूबी में बरसात के दौरान पानी भरने की समस्या रहेगी।