6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Video…ब्यावर में निवार बनाने की फैक्ट्री धधकी, उठता रहा गुबार

आसपास के मकान कराए खाली, दो घंटे तक धधकती रही ज्वाला, मची अफरा-तफरी का माहौल, बुजुर्ग व बच्चे घरों से बाहर जाकर बैठे

Google source verification

ब्यावर. शहर के सेंदड़ा रोड प्रेमनगर में चारपाई की निवार बनाने की फैक्ट्री शुक्रवार शाम शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया है। आग की तेज लपटों व धुएं के उठते गुबार के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग सब अपने घरों से बाहर आ गए। पास के घरों में आग फैलने की आशंका के चलते आवासीय मकानों को खाली करवा दिए गए। घरों में रखे गैस सिलेंडर सहित अन्य ज्वलनशील सामग्री को निकालकर घरों से बाहर दूर रखवा दिए। वहां पर मौजूद लोगों को घटनास्थल से दूर कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान कॉलोनी में बडी संख्या में लोग की भीड रही।

सुलगते रहे गट्ठर
प्रेमनगर में स्थित एक फैक्ट्री चारपाई की निवार बनाने का काम किया जाता है। निवार बनाने के काम आने वाले धागे के बड़ी संख्या में गट्ठर रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस फैक्ट्री में आग लग गई। वहां पर काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी। इससे घबराए लोग आग से दूर हो गए। आग लगने की जानकारी नगर परिषद की दमकल को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग की लपटें लगातार बढ रही थी। फैक्ट्री से उठ रहे धुएं के गुबार दूर से ही नजर आ रहे थे।

घरों से बाहर रखवाए गैस सिलेंडर
मामले की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी मृदुलसिंह, तहसीलदार मोहन सिंह राजावत, नगर परिषद के सचिव विकास कुमावत, शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फैक्ट्री के पास ही रियायशी क्षेत्र होने से आग लगने के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासन ने एहतियातन फैक्ट्री के पास वाले मकानों को खाली करवा दिया। इसमें बच्चे, बुजुर्ग सहित अन्य को सुरक्षित स्थान पर ले गए। गैस सिलेंडर को भी घरों से बाहर निकलवाकर दूर रखवा दिए।

दो घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग
नगर परिषद व श्री सीमेंट की दमकलों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकलकर्मियों में लक्ष्मीनारायण भाटी, ताराचंद, रमेश सोलंकी, याकूब अली, श्यामसिंह, लालसिंह, जितेन्द्रसिंह सहित अन्य आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। इस दौरान सरस्वती शर्मा, दलपतराज मेवाडा, मंगतसिंह मोनू, ज्ञानदेव झंवर सहित अन्य भी मौके पर मौजूद रहे।

माल सुरक्षित निकालने का भी किया प्रयास
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों व अन्य लोगों ने सहयोग कर आग की लपटों से दूर पड़ी सामग्री को फैक्ट्री से बाहर निकाला। इस दौरान जो सामान आग से बच सकता था, उसे बचाने का प्रयास करने में कई युवकों ने सहयोग किया। इस दौरान आग बुझाने के लिए जेसीबी की सहायता से दीवार तोडनी पडी।

दमकल ने किए 12 फेरे, दस टैंकर भी पहुंचे
आग पर काबू पाने के लिए नगर परिषद की तीन दमकल ने चार-चार फेरे किए। इसके अलावा श्री सीमेंट की दमकल भी पहुंची। आग की तेज लपटों को देखते हुए दस से अधिक टैंकर मंगवाए गए। इससे आग बुझाने के कार्य को गति मिली। एहतियातन देर रात तक घटनास्थल पर दमकल खडी रही।

इनका कहना है…
सेंदडा रोड पर प्रेमनगर में एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना करीब साढ़े चार बजे मिली। तत्काल आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल भिजवा दी। रिहायशी क्षेत्र होने से पास के मकानों को खाली करवा दिया गया। आग लगने के कारण ट्रांसफार्मर से शॉर्टसर्किट होने के कारण आग लगने की प्रारिम्भक जानकारी सामने आई है। जांच के बाद ही आग लगने के कारण ही पता लग सकेगा।

-मृदुलसिंह, उपखंड अधिकारी, ब्यावर

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़