अजमेर.
यातायात पुलिस (traffic police) ने बुधवार को मदार गेट, स्टेशन रोड, पड़ाव, कवंडसपुरा इलाके में दुकानों के आगे खड़े रहने वाले हाथ ठेलों (vendors) को हटाया। सडक़ पर ठेले खड़े करने पर कार्रवाई की हिदायत दी। लेकिन पुलिस के जाते ही कई ठेले वाले फिर वहीं पहुंच गए।
Read More: RPSC: सहायक वन संरक्षक और वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम में बढ़े पद
एलिवेटेड रोड निर्माण के चलते यातायात पुलिस ने बाटा तिराहे से रूट डाइवर्ट (route divert) किया है। इसके बावजूद केसरगंज, पड़ाव, मदार गेट-स्टेशन रोड पर हाथ ठेलों के चलते यातायात (traffic) बाधित रहता है। दुकानों के आगे ठेले और फुटपाथ पर सामान पड़ा रहता है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप (kunwar rashtradeep) ने सोमवार को इन इलाकों का दौरा कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
Read More:Injured: यूनिवर्सिटी कैंपस में एक्सीडेंट, दो छात्राएं हुई घायल
यातायात उप अधीक्षक विजय कुमार सांखला और टीआई सुनीता गुर्जर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों (police cops) ने पड़ाव, कवडंसपुरा, मदार गेट, स्टेशन रोड इलाके का दौरा किया। पुलिसकर्मियों ने हाथ ठेले हटवाए।
Read More: विधानसभा में उठा निगम आयुक्त के बंगले में स्वीमिंग पूल का मामला
उप अधीक्षक सांखला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशानुसार यातायात को सुगम (smooth traffic )बनाने का काम जारी है। सडक़ों पर हाथ ठेले खड़े मिलने और फुटपाथ या दुकान की हद के बाहर सामान रखा मिला तो पुलिस नियमानुसार (action on vendors) कार्रवाई करेगी।
Read More:Panchayat chunav : द्वितीय चरण के चुनाव में पंच-सरपंच के लिए मतदान आज
सहायक आचार्य और वरिष्ठ प्रदर्शक पद पर आवेदन शुरू
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत सहायक आचार्य और वरिष्ठ प्रदर्शक पद भर्ती के आवेदन बुधवार से शुरू हो गए। आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत सहायक आचार्य (ब्रॉड स्पेशिलिटी और सुपर स्पेशिलिटी) के 176 और वरिष्ठ प्रदर्शक पद के 93 पदों के लिए आवेदन मांगे है।