अजमेर ईदगाह रोड मालू के गोदाम के पास तपती दोपहरी में जब पानी(water) का टैंकर पहुंचा तो लोग बिना मास्क के पानी भरने पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद वीरेंद्र वालिया ने बताया कि यहां पानी की पाइप लाइन का निर्माण अधूरे में होने की वजह से घरों में पानी नहीं पहुंचता तो टैंकर के माध्यम से पानी मिलता है वालिया ने कहा कि करीब डेढ़ साल से टंकी निर्माण का काम बंद पड़ा है ऐसे में कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं क्षेत्रवासियों को पानी की बड़ी परेशानी होती है ऐसे में पानी के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भी भूल गए वह कुछ एक बच्चों ने मास्क पहन रखे थे
Read More: Pushkar: यहां भक्तों को घेर लेती है वानर सेना.. देखिए वीडिय
Read More: निचली बस्तियों में कहर ना बरपा दे एस्केप चैनल!
Read More: Corona unlock-1.0- पुष्कर में बंदिशों को नहीं मान रहे विदेशी सैलानी